अंबिकापुर: Ambikapur Satta App case छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में अंबिकापुर में ऑनलाइन सट्टा एप का बड़ा मामला सामने आया है। इस हाई प्रोफाइल सट्टा एप मामले पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस सट्टा कारोबार के मास्टरमाइंड को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
Ambikapur Satta App case पुलिस ने आरोपी के दफ्तर से 15 बैंकों की पासबुक, एटीएम, चेकबुक बरामद किया था। वही सिर्फ एक बैंक से 15 करोड रुपए के अधिक ट्रांजैक्शन होना पाया गया है। इस मामले पर पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गया था। दावा है कि गरीब 100 करोड़ से ज्यादा की ट्रांजैक्शन किया गया है। जो हवाला और महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से तार जुड़े हुए है।