रायपुर : Alliance Air Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एलायंस एयर ने रायपुर से अपनी सेवाएं बंद कर दी है। एलायंस एयर ने स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने सभी ऑपरेशन बंद कर दिए हैं।
Alliance Air Raipur News : निजी विमानन कंपनी एलायंस एयर ने रायपुर की अपनी सभी उड़ानें स्थगित करने की घोषणा कर दी है। यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। कंपनी ने संचालन संबंधी कारणों से यह निर्णय लेना बताया है। एलायंस एयर अब तक रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान संचालित कर रहा था। इस रूट पर इंडिगो की भी उड़ान शुरू होने से एलायंस के पास यात्रियों का संकट आ रहा था। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
Follow us on your favorite platform: