All liquor shops will remain closed, Mungeli collector issued order

दो दिन बंद रहेंगी जिले की सभी शराब दुकानें, कलेक्टर ने घोषित किया शुष्क दिवस

All liquor shops will remain closed, Mungeli collector issued order

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: January 14, 2022 4:10 pm IST

मुंगेलीः All liquor shops will remain closed राज्य शासन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने जिले की समस्त देशी मदिरा, सीएस-2(घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफएल-1(घघ) की फुटकर दुकानों तथा भंडारण मद्य भण्डागार एवं एफएल 3 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली को बंद करने के लिए आदेश जारी किया है।

Read more : ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, गेट के सामने बैठे धरने पर

All liquor shops will remain closed इसके साथ ही जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा का परेषण आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर श्री वसंत ने पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 
Flowers