रायपुर। AICC released list of 4 committees in cg AICC छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगरमी तेजी हो गई है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रहे है। इसी बीच मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
AICC released list of 4 committees in cg जानकारी के अनुसार, मंत्री रविंद्र चौबे को कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए है। वहीं दूसरी ओर मंत्री चौबे को प्रोटोकॉल कमेटी के अध्यक्ष चुने गए है। इसके अलवा कोर कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी कुमारी सैलजा बनाया गया है। इस सबंध में AICC ने 4 समितियों की सूची जारी की है।