After the accident at Bhilai Steel Plant, management took a big action

भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसे के बाद प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई, 2 GM किया सस्पेंड, CGM का बदला विभाग

After the accident at Bhilai Steel Plant, management took a big action

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 9, 2022 11:47 pm IST

भिलाईः छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं। गुरूवार को हुए हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन की बड़ी करवाई की है। प्रबंधन ने दो जीएम को निलंबित कर दिया है। वहीं CGM के विभाग में बदलाव कर दिया है।

Read more :  ‘नेपोटिज्म’ को ना! नए फॉर्मूले के दम पर निकाय चुनाव में कमाल कर पाएगी कांग्रेस?

दरअसल, भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में कन्वर्टर क्रमांक -1 में दोपहर 3 बजे लांस ड्राइव रिड्यूसर का चैन स्लिप होकर वहां कार्यरत एमजे इंटरप्राईजेस के ठेका श्रमिक को हिट किया। जिसके कारण वह चोटिल हो गए। तत्काल संयंत्र उसे मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read more :  हरियाणा में राज्यसभा के लिए मतदान कल, दांव पर लगी सीएम भूपेश की प्रतिष्ठा 

डीजीएम की मौजूदगी में हो रहा था काम

बीएसपी में मेटनेंस के दौरान लांसिंग स्पोकेट को बदलने का काम बीएसपी के डीजीएम स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में 5 कर्मचारी कर रहे थे। लांसिंग के स्पोकेट को बदलते वक्त 60 मीटर लंबी और करीब 3 टन वजन की चैन के डेढ़ मीटर लटकी चैन को ही रस्सी से बांध कर रखा गया था। इस तरह असुरक्षित तरीके से काम किया जा रहा था, ऐसा विशेषज्ञ मान रहे हैं।