Sikshak Bharti chhattisgarh 2021
रायपुर : लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग की सहमति मिल गई है। विभाग ने 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति दे दी है। आज मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।
Sikshak Bharti chhattisgarh 2021 : स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त को जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत जारी किए जाएं और आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया जाए कि प्रोबेशन अवधि और प्रोबेशन अवधि में मिलने वाला वेतन वित्त विभाग के निर्देश के हिसाब से होगा।
इसको लेकर CM भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों की 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की सहमति प्रदान कर दी गई है।
Raipur News : पत्नी से परेशान पति ने की खुदकुशी…
41 mins ago