Dongargarh News: डोंगरगढ़। चैत्र माह की नवरात्रि इस वर्ष 9 अप्रैल से शुरू हो रही है। 17 अप्रैल को रामनवमी के साथ ही महापर्व का समापन होगा। इस वर्ष चैत्र का प्रतिपदा 8 अप्रैल की देर रात शुरू हो रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में डोंगरगढ़ मंदिर में मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने बैठक ली है। इस बैठक में बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति और स्थानीय लोग भी बैठक में शामिल रहे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नवरात्रि को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
Dongargarh News: जानकारी के मुताबिक बता दें कि डोंगरगढ़ मेले की तैयारी को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विभागों के अधिकारी कर्मचारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लोगों से सुझाव लिए हैं। जैसा कि सभी जानते हैं नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की विशेष पूजा करने से साधक को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही मां दुर्गा की आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
4 hours ago