PCC Chief Mohan Markam on bjp oath: जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा शपथ लिए जाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यवाही किए जाने की बात कही है। मोहन मरकाम ने कहा है कि प्रदेश का धार्मिक माहौल बिगाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह की सियासत कर रही है। इस तरह का कृत्य निंदनीय है और सभी को अपनी धार्मिक परंपराओं को पालन करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दे नहीं होने की वजह से इस तरह से माहौल को बिगाड़ने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी समुदाय विशेष के खिलाफ शपथ लेना या बहिष्कार करने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दें बेमेतरा हिंसा के बाद बीएचपी ने एक विशेष समुदाय के लोगों को आर्थिक बहिष्कार की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कुछ बीजेपी के नेता भी शामिल हुए थे। जिसमें कहा गया था कि जेहादी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे लेागों का आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा।