accident on Bilaspur-Takhatpur road, four people killed in auto

बिलासपुर-तखतपुर रोड पर दर्दनाक हादसा, ऑटो सवार चार लोगों की मौत

accident on Bilaspur-Takhatpur road : बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर एक हाइवा ने मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: May 21, 2022 8:33 am IST

बिलासपुर। accident on Bilaspur-Takhatpur road :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर एक हाइवा ने मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाइवा की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा : 50 महिलाएं बना रहीं 11 किमी लंबी चुनरी, टूटेगा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड…

आरोप हाइवा चालक फरार
जानकारी के अनुसार देर रात तखतपुर-बिलासपुर मार्ग में हुए हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा तखतपुर थाना क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी हाइवा चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मालवाहक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:  कटौती का ‘करंट’…बिजली पर बवाल…अभी भी बिजली और कोयला संकट की स्थिति बरकरार या विपक्ष की कोरी सियासत?

accident on Bilaspur-Takhatpur road  : टक्कर के बाद ऑटो में सवार लोग हाइवा की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस शव बरामद किया है। वहीं आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

 
Flowers