बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बिलासपुर में आप ने पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने भाजपा – कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों से लोग परेशान हैं और बदलाव चाहते हैं। इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार की नीतियों को हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाकर प्रशिक्षित करने का प्लान बनाया है।
Read more : ‘बिरयानी मांगेंगे.. बुलडोजर मिलेगा’, क्या जानबूझकर खरगोन हिंसा की आग को ठंडा नहीं होने दिया जा रहा है?
एक मई से 10 मई के बीच पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी गांव और मोहल्लों में 25 मई से लेकर 25 जून एक महीने तक जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा। जिसके जरिए पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच पहुंचाने के साथ गांव और मोहल्ले स्तर पर टीम के विस्तार का काम किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform:
Bilaspur me Nagar Nigam Chunav Kab Hoga?: बिलासपुर में कब…
55 seconds ago