Aaj Ka Mausam: सिस्टम पड़ा कमजोर, छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी भारी बारिश से राहत, केवल इन जिलों में वर्षा की संभावना

सिस्टम पड़ा कमजोर, छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी भारी बारिश से राहत, Aaj Ka Mausam Chhattisgarh Weather Update CG Mausam News Rain Alert in CG

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 07:35 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 07:35 AM IST

रायपुरः Chhattisgarh Weather Update दो दिनों के बाद अब छत्तीसगढ़ को भारी बारिश राहत मिलने जा रही है। बारिश के बना सिस्टम अब प्रदेश में कमजोर हो गया है। बुधवार को उत्तर और पश्चिम छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इधर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां के एक-दो जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना भी है।

Read More : MP IPS Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आधी रात बदले गए कई जिलों के एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

Chhattisgarh Weather Update बता दें कि सोमवार की रात करीब 11 बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नॉन स्टॉप जारी रही। सुबह-सुबह 8 बजे के आसपास बारिश बहुत तेज हो गई थी। बारिश के कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहर जलमग्न हो गए। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर होने से एनएच30 और बीजापुर में एनएच-63 पर पानी भर गया था। इन दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।

Read More : Mallikarjun Kharge visit Jammu and Kashmir : मल्लिकार्जुन खरगे का जम्मू-कश्मीर दौरा..अनंतनाग में जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

बेमेतरा जिले में सबसे कम बारिश हुई

राज्य के राजस्व विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से अब तक छत्तीसगढ़ में 1050.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 2263.3 मिमी बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई, जबकि बेमेतरा जिले में इस दौरान सबसे कम 537.0 मिमी औसत बारिश हुई है। सितंबर महीने में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp