Bhilai crime news: घर में घुसकर लड़की से ऐसी हरकत करने लगा युवक, पुलिस ने दबोचा |

Bhilai crime news: घर में घुसकर लड़की से ऐसी हरकत करने लगा युवक, पुलिस ने दबोचा

Bhilai crime news: युवती ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमित जोस उसेक घर के अंदर आया और गालीगलौज करते हुए उसके साथ छेड़खानी की और चाकू दिखाकर मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस ने इसे घेराबंदी कर धर दबोचा।

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date: May 4, 2024 / 07:10 PM IST
,
Published Date: May 4, 2024 7:10 pm IST

Man molesting and assaulting girl: भिलाई। भिलाई में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है। हद तो तब हो गई घर में घुसकर एक युवक लड़की से जबरन छेड़खानी और मारपीट करने लगा। बहरहाल सुपेला पुलिस ने आदतन बदमाश को एसीससीयू टीम की मदद से धर दबोचा है।

Bhilai crime news: युवती ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमित जोस उसेक घर के अंदर आया और गालीगलौज करते हुए उसके साथ छेड़खानी की और चाकू दिखाकर मारपीट भी की। इसके बाद पुलिस ने इसे घेराबंदी कर धर दबोचा।

डिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इस आऱोपी पर पहले से 49 मामले दर्ज है। जिसके कारण उन्होंने एसपी दुर्ग को इसे जिलाबदर करने के लिए भी पत्र लिखा है। इसी तरह एक दूसरे मामले में धारदार हथियार लेकर डराने वाले आरोपी सागर बाघ को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर भी हत्या के प्रयास, और मारपीट के 12 मामले दर्ज हैं।

read more:  Raigarh Lok Sabha Seat: रायगढ़ में पिछले 25 सालों से वनवास काट रही कांग्रेस, क्या इस बार ढहा पाएगी बीजेपी का ‘गढ़’! जानें समीकरण और मुद्दे 

read more: CM Yogi Adityanath Visit Ashok Nagar : अशोकनगर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनता से कहा- ‘आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया मिले, इनके पास विकास का विज़न है’ 

 
Flowers