A meeting of the committee constituted for the operation of the State

राज्य आपदा मोचन निधि संचालन के लिए गठित समिति की हुई बैठक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन रहे उपस्थित

Meeting of State Disaster Response Fund : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में राज्य आपदा मोचन निधि के संचालन के लिए गठित

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 11, 2022/10:13 pm IST

रायपुर : Meeting of State Disaster Response Fund : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में राज्य आपदा मोचन निधि के संचालन के लिए गठित कार्यपालिक समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा के के बाद स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, बदल गए है ये नियम, जान लें वरना हो सकती है परेशानी 

मुख्य सचिव ने अधिकारीयों को दिए निर्देश

Meeting of State Disaster Response Fund :  मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से पुल-पुलिया एवं स्टापडेम निर्माण के लिए प्रस्ताव के संबंध में जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर आवश्यक परीक्षण के के बाद कार्यों को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Oppo ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, मिलेगा 19GB तक रैम, कीमत और फीचर्स जाने यहां 

आपदाओं से पीड़ित लोगों को मिलेगी अनुदान सहायता

Meeting of State Disaster Response Fund :  बैठक में आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित लोगों को आर्थिक अनुदान सहायता के लिए 181 करोड़ 20 लाख रूपए, गरियाबंद जिले को बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति के लिए तीन करोड़ 49 लाख 48 हजार रूपए और बालोद जिले को 13 करोड़ 29 लाख के कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह से कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता के लिए 11 करोड़ 93 लाख रूपए की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें