The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
कवर्धा: Korba Fire Accident कबीरधाम जिले कल से सहमा हुआ है। कल हुए सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार में अचानक आग लग गई है। आग इतना विकराल था कि देखते ही देखते पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं मौके से ही कार सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है।
Korba Fire Accident जानकारी के अनुसार, घटना कुकदूर थाना क्षेत्र का है। जहां चलती कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद कार सवार 3 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। इस घटना का वीडियो अब सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दे दी गई है।कार में आखिर किस वजह से आग लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं है।
आपको बता दें कि कल ही कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वाहन की ब्रेक फैल होने से वाहन 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।