Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर। Man Suicide Video : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके के दीक्षानगर में एक पति ने पत्नी और अपने ही ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले परेशान युवक ने एक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती रिकॉर्ड की जो वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक फैक्ट्री सुपरवाइजर 38 वर्षीय उदयराज मिश्रा ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली।
इस वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं, जिससे मैं काफी परेशान हूं, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। थाना प्रभारी के मुताबिक मोबाइल को जब्त कर लिया गया है वीडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों बेंगलुरु के एआइ इंजीनियर ने भी ऐसा ही वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी थी।
गुढ़ियारी थाना पुलिस के मुताबिक उदराज मिश्रा मूलतः मध्य प्रदेश के मउगंज जिले के ग्राम पन्नी का रहने वाला था और बीते कुछ वर्षों से दीक्षानगर में रहकर एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। अपनी पत्नी के साथ आए दिन पारिवारिक बात को लेकर उसका विवाद होता था इस वजह से पत्नी तीन जनवरी को अपने दो बच्चों के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई। छह जनवरी को उदय की शिकायत पर पुलिस इस मामले में गुम इंसान दर्ज कर पतासाजी कर ही रही थी, इसी बीच बुधवार शाम को उदय ने पत्नी के दुपट्टे को गले में बांधकर पंखे से लटक गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तब तक परिजनों ने उदय को नीचे उतार लिया था इसके बाद पुलिस उदय को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उदयराज मिश्रा की पत्नी ने सात जनवरी को मायके से वीडियो काल कर बताया कि वह सुरक्षित है और उसकी चिंता न करें तब उदय ने बच्चों के साथ घर आने को कहा तो पत्नी ने आने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद उदयराज मिश्रा ने ससुराल वाले पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया। फिलहाल गुढियारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Janjgir News : लेक्चरर ने नींद की गोली खाकर की…
2 hours ago