Raipur Factory Fire News

Raipur Factory Fire News: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, नजारा देख दहशत में लोग

Raipur Factory Fire News: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आया आग का गुबार, नजारा देख दहशत में लोग

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: January 25, 2025 / 11:55 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 11:43 am IST

रायपुर: Raipur Factory Fire News राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र तिल्दा नेवरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहा एक पुट्टी और पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहोल हो गया। आग ​इतना भयानक रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके गुबारे नजर आए। घटना की सूचना के बाद अब रायपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां रवाना हो गई है।

Read More: Bank Holidays In February 2025: 28 द‍िन के महीने में आई छुट्टियों की बाढ़..! कुल इतने दिन बैंकों में जड़ा रहेगा ताला, RBI ने जारी की लिस्ट

Raipur Factory Fire News मिली जनकारी के अनुसार, घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बरतौली गांव की है। दरअसल, तिल्दा नेवरा औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं। वहीं बरतौली गांव में पुट्टी और पेंट की फैक्ट्री है। जहां आज सुबह ही अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक टैंकर भी ब्लासट हो गई।

Read More: आज इन तीन राशियों पर बनी रहेगी शनिदेव की कृपा, पूरे होंगे अटके हुए काम, कारोबार में होगा खूब धन लाभ 

घटना की सूचना मिलते ही अब पुलिस के आला अधिकारी और दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने से जानमाल की खबर सामने नहीं आई है साथ ही इस हादसे से कितना नुकसान हुआ इसकी भी बात सामने नहीं आई।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

आग कहां लगी है और यह किस प्रकार की फैक्ट्री थी?

आग तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बरतौली गांव में स्थित पुट्टी और पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है।

आग लगने की घटना में क्या कोई हताहत हुआ है?

अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

आग पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

घटना की सूचना मिलने के बाद रायपुर से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

क्या आग लगने के कारण का पता चला है?

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।
 
Flowers