Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Raipur Factory Fire News राजधानी रायपुर से लगे औद्योगिक क्षेत्र तिल्दा नेवरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहा एक पुट्टी और पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहोल हो गया। आग इतना भयानक रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके गुबारे नजर आए। घटना की सूचना के बाद अब रायपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां रवाना हो गई है।
Raipur Factory Fire News मिली जनकारी के अनुसार, घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बरतौली गांव की है। दरअसल, तिल्दा नेवरा औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं। वहीं बरतौली गांव में पुट्टी और पेंट की फैक्ट्री है। जहां आज सुबह ही अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक टैंकर भी ब्लासट हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अब पुलिस के आला अधिकारी और दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने से जानमाल की खबर सामने नहीं आई है साथ ही इस हादसे से कितना नुकसान हुआ इसकी भी बात सामने नहीं आई।
Follow us on your favorite platform: