रायपुर: Raipur Crime News राजधानी रायपुर के सुप्रसिद्ध होटल में एक युवती की लाश मिली है। जिसके बाद पूरे होटल के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि होटल के कमरा नंबर 416 में युवती मृत हाल में मिली है। खबर फैलते ही पूरे होटल में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
Raipur Crime News वहीं दूसरी ओर उरकुरा के रेलवे ट्रेक में एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि होटल में मृत मिली युवती अंबिकापुर की रहने वाली है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ट्रक पर मृत मिले युवक भी अंबिकापुर का है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या करके युवक खुदकुशी कर ली है। युवक की पहचान विशाल गर्ग निवासी अंबिकापुर रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि होटल में मिली मृत युवती के गले में जूते के लेस से गला दबाकर कमरे में रखे चाकू से गले में चुभाने के निशान मिले हैं। FSL की टीम बारीकी से कमरे की जांच में जुटी हुई है। युवती रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी की नातिन है। परिजनों ने कल दोपहर 1 बजे थाना सरस्वती नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने होटल प्रबंधन पर लगाए सहयोग नहीं करने के आरोप परिजनों ने होटल में हंगामा किया। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और सायबर सेल समेत FSL की टीमें मौजूद है और मामले की लगातार जांच कर रही है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
2 hours ago