सस्ते दाम में बोर खनन का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगी कर रहा गिरोह, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार |

सस्ते दाम में बोर खनन का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगी कर रहा गिरोह, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार

fraud on bore mining at cheap rates: सरगुजा मार्ट कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर सस्ते दामों में बोर खनन एवं कृषि उपकरण विक्रय के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 4:57 pm IST

जशपुर: fraud on bore mining at cheap rates सरगुजा मार्ट कंपनी के नाम से ऑफिस खोलकर सस्ते दामों में बोर खनन एवं कृषि उपकरण विक्रय के नाम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पूर्व में मुख्य डायरेक्टर महिला आरोपी लता खूंटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।

एक 49 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि दोकडा निवासी फ्रांसिस पन्ना मेरे पास आया और कम पैसों में बोर खोदने का टेंडर मिला है। जिसकी डायरेक्टर अंबिकापुर की महिला लता खूंटे हैं एवं इस कंपनी का ब्रांच ऑफिस कुनकुरी के आजाद मोहल्ला में खोला गया है जिसका डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की है ।

तब महिला सरगुजा मार्ट कंपनी का एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना की बातों में आकर अपनी पुत्री के मोबाइल फोन से ऑनलाइन 40 हज़ार ट्रांसफर करते हुए फॉर्म भरने के नाम से 15 सौ बोर खनन के लिए दिए गए । एवं दो अन्य महिलाओं ने भी 41 हजार 5 सौ को अलग अलग फ्रांसिस पन्ना को ऑनलाइन भुगतान किया । इसके बाद अलग-अलग कुनकुरी क्षेत्र के ही ग्राम वासियों से इसी तरह ठगी करते हुए आरोपी ने 41 हजार, 20 हजार, 41 हजार 5 सौ रकम को अलग अलग फोन पर के माध्यम से बोर खनन करने के लिए लिया गया ।

read more:  Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता रेप मर्डर केस पर इस क्रिकेटर की पत्नी हुई आग बबूला, कहा- ‘एक रात में नोटबंदी, लॉकडाउन, तो फांसी क्यों नहीं…’ 

एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना एवं डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की द्वारा यह रकम 2022 वर्ष के मई महीने से अलग-अलग व्यक्तियों से ठगी की गई । पैसे लेने के बाद सभी लोग ठगी का शिकार होना अपने आप को महसूस किया इसके बाद लोगों ने एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना एवं डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की से पैसों की मांग की लेकिन आरोपियों ने नहीं बोर खनन किया और नहीं पैसे लोगों के लौट आए इसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए एवं पुलिस टीम को विवेचना के दौरान गांधीनगर अंबिकापुर थाने से सूचना मिली कि पूर्व के धारा 420 प्रकरण में महिला आरोपी लता खूंटे ने क्षेत्र के लोगों से बोर खनन एवं जैविक कृषि फार्मिंग हेतु हितग्राहियों से पैसा लेकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार है जो अभी अंबिकापुर जेल में कैद है ।

read more:  AAP Leaders Joined BJP : विधानसभा चुनाव से पहले आप को लगा बड़ा झटका, 5 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 

विवेचना के दौरान आरोपी निशांत तिर्की का लोकेशन अंबिकापुर पाया गया जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जशपुर लेकर आई । फरार आरोपी फ्रांसिस पन्ना को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर अभी रक्षा में लिया एवं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बोर खनन एवं कृषि उपकरण देने के नाम से इन्होंने पैसे लिए थे । पुलिस ने फर्जी बिल बुक धोखाधड़ी से संबंधित अन्य दस्तावेज आरोपियों से जब तक कर आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायरेक्टर सरगना लता खूंटे है जो ठगी के मामले में पूर्व से जेल में बंद है एवं इसके लिए भी प्रोडक्शन वारंट ले लिया गया है फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो