Bastar Naxal News Today: अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले विस्फोटक के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

Naxal Arrested with Explosives Before Amit Shah Bastar Tour | अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले विस्फोटक के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 12:32 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 12:32 PM IST

सुकमा: Naxal Arrested with Explosives Before Amit Shah Bastar Tour गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज अमित शाह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड राष्ट्रपति पुलिस पदक अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। वहीं, दोपहर बाद गृह मंत्री शाह बस्तर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वो आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और रात बस्तर के पुलिस कैंप में गुजारेंगे। लेकिन इस बीच सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है।

Read More: Bhopal Samachar : राजधानी में फिर दिखा बाघ का मूवमेंट.. अपने तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन, सक्रिय हुआ ​वन विभाग

Naxal Arrested with Explosives Before Amit Shah Bastar Tour मिली जानकारी के अनुसार आज अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले वनांचल क्षेत्र से तीन बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली दो खबर सुकमा से है, जहां जवानों की टीम ने जगरगुंडा इलाके से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए विस्फोटक जमा कर रखा है।

Read More: President’s Medal for Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किया ध्वज, धर्म गुरुओं ने मंत्रों के साथ फ्लैग का स्वागत 

नक्सलियों से जुड़ी दूसरी खबर भी सुकमा से ही है, जहां दंपति सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख समेत कुल 25 लाख का इनाम था। ये सभी नक्सली धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर बीते दिनों हुए हमले में शामिल थे। सभी नक्सलियों ने SP किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया है।

Read More: Chandra Grahan-Surya Grahan in 2025 Date: कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण? लेकिन आज का दिन है बेहद खास, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

तीसरी घटना कांकेर की की है, जहां जवानों की टीम ने हेटारकसा के पास आईईडी बरामद की है। बताया जा रहा है कि IED को डिफ्यूज करने के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Read More: Bigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने ईशा-अविनाश, चुम-करणवीर के रिश्तों पर उठाए सवाल.. पूछा- ‘किसका है सच्चा प्यार’, जानें लव एंगल की क्या है रियलिटी? 

बता दें कि दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और फिर सुरक्षा जवानों के साथ कैंप में डिनर करेंगे और सरेंडर नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में ही रात गुजारेंगे। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो किस जगह कैंप में रात गुजारेंगे।

Read More: Today News and Live Updates 15 December 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदान किया ध्वज 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान ही बस्तर को नक्सल मुक्त करने का ऐलान कर दिया था। वहीं, सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ आर या पार की लड़ाई शुरू कर दी थी, जिसका नतीजा ये है कि एक साल में ही 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। हालांकि सरकार ने नक्सल पुर्नवास नीति भी बनाई है, जिसका लाभ सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगा।

Read More: Raipur Accident News: सीएम हाउस के पीछे दर्दनाक हादसा, महिला नेत्री के बंगले में घुसी अनियंत्रित कार, मची अफरातफरी

FAQ Section

1. अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कौन सी घटनाएं हुईं?

अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा में तीन बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में जवानों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया। दूसरी घटना में 5 नक्सलियों, जिनमें एक दंपति भी शामिल है, ने आत्मसमर्पण किया। तीसरी घटना कांकेर से जुड़ी है, जहां जवानों ने आईईडी बरामद किया और एक जवान घायल हो गया।

2. अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में कब शामिल होंगे?

अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद सुरक्षा जवानों के साथ कैंप में डिनर करेंगे। वे सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे।

3. क्या बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है?

जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ आर या पार की लड़ाई का ऐलान किया था, और एक साल में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया है। इसके साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुर्नवास नीति का लाभ भी मिलेगा।

4. क्या नक्सलियों द्वारा किए गए हमलों में कोई गिरफ्तारी हुई है?

जी हां, सुकमा में नक्सलियों ने बीते दिनों धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर हमला किया था, जिसमें शामिल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।

5. कांकेर में IED मिलने से क्या नुकसान हुआ?

कांकेर में जवानों ने आईईडी बरामद किया था, जिसे डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Read More: Today News and Live Updates 15 December 2024: राष्ट्रपति पुलिस पदक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह, परेड का कर रहे निरीक्षण, देखिए लाइव कार्यक्रम 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp