सुकमा: Naxal Arrested with Explosives Before Amit Shah Bastar Tour गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज अमित शाह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड राष्ट्रपति पुलिस पदक अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। वहीं, दोपहर बाद गृह मंत्री शाह बस्तर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वो आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और रात बस्तर के पुलिस कैंप में गुजारेंगे। लेकिन इस बीच सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है।
Naxal Arrested with Explosives Before Amit Shah Bastar Tour मिली जानकारी के अनुसार आज अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले वनांचल क्षेत्र से तीन बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली दो खबर सुकमा से है, जहां जवानों की टीम ने जगरगुंडा इलाके से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए विस्फोटक जमा कर रखा है।
नक्सलियों से जुड़ी दूसरी खबर भी सुकमा से ही है, जहां दंपति सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख समेत कुल 25 लाख का इनाम था। ये सभी नक्सली धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर बीते दिनों हुए हमले में शामिल थे। सभी नक्सलियों ने SP किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया है।
तीसरी घटना कांकेर की की है, जहां जवानों की टीम ने हेटारकसा के पास आईईडी बरामद की है। बताया जा रहा है कि IED को डिफ्यूज करने के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और फिर सुरक्षा जवानों के साथ कैंप में डिनर करेंगे और सरेंडर नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में ही रात गुजारेंगे। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो किस जगह कैंप में रात गुजारेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान ही बस्तर को नक्सल मुक्त करने का ऐलान कर दिया था। वहीं, सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ आर या पार की लड़ाई शुरू कर दी थी, जिसका नतीजा ये है कि एक साल में ही 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। हालांकि सरकार ने नक्सल पुर्नवास नीति भी बनाई है, जिसका लाभ सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगा।
अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा में तीन बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में जवानों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया। दूसरी घटना में 5 नक्सलियों, जिनमें एक दंपति भी शामिल है, ने आत्मसमर्पण किया। तीसरी घटना कांकेर से जुड़ी है, जहां जवानों ने आईईडी बरामद किया और एक जवान घायल हो गया।
अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद सुरक्षा जवानों के साथ कैंप में डिनर करेंगे। वे सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात करेंगे।
जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ आर या पार की लड़ाई का ऐलान किया था, और एक साल में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया गया है। इसके साथ ही सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पुर्नवास नीति का लाभ भी मिलेगा।
जी हां, सुकमा में नक्सलियों ने बीते दिनों धर्मावरम औक टेकलगुड़ा कैम्प पर हमला किया था, जिसमें शामिल 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।
कांकेर में जवानों ने आईईडी बरामद किया था, जिसे डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Follow us on your favorite platform:
9% DA hike for pensioners : इन पेंशनर्स के DA…
2 hours ago