Shri Ramlala Darshan Yojana: रामलला दर्शन के लिए कल रवाना होगा छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालुओं का पहला जत्था, सीएम साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना  |Shri Ramlala Darshan Yojana

Shri Ramlala Darshan Yojana: रामलला दर्शन के लिए कल रवाना होगा छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालुओं का पहला जत्था, सीएम साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना 

Shri Ramlala Darshan Yojana: रामलला दर्शन के लिए कल रवाना होगा श्रद्धालुओं का पहला जत्था, सीएम विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना 

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2024 / 05:01 PM IST
,
Published Date: March 4, 2024 4:58 pm IST

Shri Ramlala Darshan Yojana: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही विशेष ट्रेन को 5 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री साय श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाली विशेष  ट्रेन को कल सुबह 10.30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 07 से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 05 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा।

Read More: Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें आज का ताजा रेट 

गौरतलब है कि 12 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा सकेंगे। इस विशेष ट्रेन का संचालन 5 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने  कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बड़ी तेजी से मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी।  इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

Read More: Post Office Saving Schemes: बेहद फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, लोकिन नहीं मिलेगा 80C का लाभ 

Shri Ramlala Darshan Yojana: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों ने हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच की है और जिलेवार निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों की सूची तैयार की है। सूची आईआरसीटीसी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नोडल एजेंसी को भेजी गई। प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers