850 devotees from Chhattisgarh left for Ayodhya

Shri Ramlala Darshan Yojana : छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना, मंत्री टंक राम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना

Shri Ramlala Darshan Yojana : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही विशेष ट्रेन आज रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-07 से रवाना

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2024 / 05:10 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 5:10 pm IST

रायपुर : Shri Ramlala Darshan Yojana : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही विशेष ट्रेन आज रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-07 से रवाना हुई। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस विशेष ट्रेन से 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस यात्रा से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। श्रद्धालुगण भगवान राम का जय-जयकार करते हुए अयोध्या धाम के लिए निकल चुके हैं। ट्रेन में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय माहौल में श्री रामलला के दर्शन को जा रहे है।

यह भी पढ़ें : Balodabazar Violence Case : फिर 7 दिनों के लिए बढ़ाई गई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड, 17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार 

Shri Ramlala Darshan Yojana : इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू, नन्दे साहू, पूर्व अध्यक्ष सीएसआईडीसी छगनलाल मुंदड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Tulika Karma Accident News : सड़क हादसे का शिकार हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर 

सीएम साय ने की है योजना की शुरुआत

Shri Ramlala Darshan Yojana : रामलला दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला दर्शन के लिए योजना की शुरूआत की है। इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद। अयोध्या के दर्शन हम जैसे लोगों के लिए असंभव था, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन संभव हुआ है। आज अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है और हमें बहुत खुशी हो रही है। अयोध्या में श्री रामलला के भव्य और सुंदर मंदिर बनाए गए है। श्री रामलला के दर्शन के लिए यात्रा से बहुत खुशी हो रही है। यात्रा के दौरान हम सभी को काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का लाभ भी प्राप्त होगा। यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल देखा गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers