84 percent people in Chhattisgarh have got the first vaccine of corona

छत्तीसगढ़ में 84 प्रतिशत लोगों को लग चुका है कोरोना का पहला टीका, 42 प्रतिशत को दोनों डोज लगे

छत्तीसगढ़ में 84 प्रतिशत लोगों को लग चुका है कोरोना का पहला टीका! 84 percent people in Chhattisgarh have got the first vaccine of corona

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 16, 2021/8:47 pm IST

रायपुर: 84 Percet People Got First dose  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश के 84 प्रतिशत लोगों को पहला टीका और 42 प्रतिशत लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। यह राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा क्रमशः 79 प्रतिशत और 37 प्रतिशत है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र नागरिकों की संख्या एक करोड़ 96 लाख 51 हजार है। इनमें से एक करोड़ 64 लाख 97 हजार 542 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 82 लाख दो हजार 984 लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।

Read More: तबादले के लिए पैसे देना पड़ता है पैसा? इस राज्य के सीएम के सवाल के जवाब में शिक्षकों ने कहा- ‘हां’

84 Percet People Got First dose  सभी पात्र लोगों तक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक पहुंचाने के लिए प्रदेश को अभी भी करीब एक करोड़ टीकों की और जरूरत है। मुख्यमंत्री बघेल के पत्र के बाद छत्तीसगढ़ को और टीकों की आपूर्ति के बाद 15 नवम्बर की स्थिति में कुल 52 लाख 81 हजार 425 टीकों का स्टॉक है। इनमें कोवैक्सीन की नौ लाख 86 हजार 035 एवं कोविशील्ड की 42 लाख 95 हजार 390 डोज शामिल हैं। कोरोना वैक्सीन के वर्तमान स्टॉक को देखते हुए प्रदेश को 93 लाख 20 हजार 049 टीकों की और आपूर्ति की जरूरत है।

Read More: भारत करेगा दो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पाकिस्तान में होगा इस टूर्नामेंट का आयोजन, ICC ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत 3 नवम्बर को प्रदेश को एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया था कि 3 नवम्बर की स्थिति में प्रदेश में पहला डोज लगवा चुके 38 लाख 82 हजार 646 लोगों को दूसरा टीका लगाया जाना बांकी था। उस समय राज्य में 31 लाख 93 हजार 735 टीके ही उपलब्ध थे। इस तरह दूसरे डोज के लिए टीकों की कमी के साथ ही पहला डोज लगाने के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं था।

Read More: छत्तीसगढ़ के 5 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, आरके विज को बनाया गया लोक अभियोजन का संचालक 

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। लगातार त्यौहारों के दौर में भी राज्य में पिछले पांच दिनों में सात लाख 32 हजार 088 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में अभी रोजाना औसत एक लाख 46 हजार 418 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। बीते 11 नवम्बर को प्रदेश में दो लाख 23 हजार 991, 12 नवम्बर को एक लाख 37 हजार 230, 13 नवम्बर को एक लाख 49 हजार 089, 14 नवम्बर को 91 हजार 174 और 15 नवम्बर को एक लाख 30 हजार 604 टीके लगाए गए हैं।

Read More: येला पूरा नइ खाबे ता हमन तोर समस्या ला नइ सुनन… SP भोजराम पटेल की संवेदनशीलता, जनदर्शन में भूखे बैठे बुजुर्ग को खुद कराया नाश्ता