Khairagarh Voting rate 2022 खैरागढ़ः छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में आज बंपर वोटिंग हुई। अब तक आए आकंड़ों के मुताबिक इस विधानसभा सीट पर कुल 77.88% वोटिंग हुई है। 2018 में यहां 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं मतदान खत्म होने के वक्त 5 बजे ही ये आंकड़ा 71 फीसदी को पार कर गया। इस बार सीट पर 7 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई है। अब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 अप्रैल को होगा।
खैरागढ़ में तेज धूप के बावजूद लोग उत्साह के साथ घरों से निकले और जमकर वोट किया। ये उपचुनाव भले ही छोटा हो, मगर इसमें भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की साख जुड़ी है। लिहाजा दिग्गजों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और अब वे जीत के दावे भी कर रहे हैं। अब उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 अप्रैल को होगा।
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
2 hours agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
2 hours ago