76 percent reservation will apply?

76 फीसदी आरक्षण पर क्या करेगी सरकार? राज्यपाल अनुसुइया ने सरकार पर उठाया सवाल

76 percent reservation will apply in cg? Anusuya said this : 76 फीसदी आरक्षण पर क्या करेगी सरकार? राज्यपाल अनुसुइया ने सरकार पर उठाया सवाल...

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2022 / 01:48 PM IST
,
Published Date: December 10, 2022 1:48 pm IST

धमतरी। 76 percent reservation will apply? : छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा है कि सरकार ने क्या मानकर आरक्षण बढ़ाया है? उन्होंने कहा है कि मैं जानना चाहती हूं की रोस्टर की क्या तैयारी है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि हाईकोर्ट से निपटने सरकार की क्या तैयारी है? ऐसे में सरकार से पूरी जानकारी लेकर ही साइन करूंगी।

Read More : तिरंगे को फाड़कर बनाया डस्टर, प्रिंसिपल ने बताई ये वजह

मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि मामला कोर्ट में जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण को लेकर कई सवाल उठाए हैं। मैं जानना चाहती हूं की रोस्टर की क्या तैयारी है? सरकार ने क्या आधार मानकर आरक्षण बढ़ाया है? हाईकोर्ट से निपटने सरकार की क्या तैयारी है? ऐसे में सरकार से पूरी जानकारी लेकर ही साइन करूंगी? राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ये सवाल धमतरी में सरकार से किया है। इसके बाद उन्होंने कहा है कि सामान्य वर्ग के लोगों ने भी मुझे ज्ञापन दिया है।

Read More : 7 महीने में दो बेटियों की मां बन गई एक्ट्रेस, वीडियो में बताया नहीं मिलता आराम का समय

इसके बाद उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि 76 प्रतिशत पर क्या करेगी सरकार? 58 प्रतिशत के उपर आरक्षण अवैधानिक हो रहा। सामान्य वर्ग के लोगों ने भी मुझे ज्ञापन दिया है। तकनीकी जानकारी के बाद साइन करूंगी। मामला कोर्ट में जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers