रायपुर: 70 Lakhs Jewelry of Retired DSP Cross सेंट्रल बैंक आश्रम शाखा के लाकर से सोने के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। गायब जेवरों की कीमत करीब 60-70 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
70 Lakhs Jewelry of Retired DSP Cross मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग से रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे का सेंट्रल बैंक की आश्रम शाखा में काफी पुराना लॉकर है, जिसे 18 मार्च 2020 को इससे पहले देखने बैंक गये थे। इसके बाद एक साल बाद आज 13 दिसंबर 2021 को जब देखने आए, तो लॉकर से जेवर से भरे 2 डिब्बे गायब थे। खाली लॉकर को देखकर मुकेश खरे के होश उड़ गए और उन्होंने थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
वहीं, पीडित से मिली लिखित शिकायत के बाद आजाद चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। .बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लाकर की दो चाबियां होती हैं, एक चाबी बैंक के पास होती है, दूसरी जिस व्यक्ति का लॉकर होता है। जब दोनों चाबियां लगेंगी तभी लाकर खुलेगा, पुलिस अब अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है साथ ही पुलिस ने पीडित डीएसपी से गायब जेवर के बिल सहित अन्य जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा मामले में लाकर बिना टूटे जेवर निकले हैं। ऐसे में पुलिस अब बैंक कर्मी और घरवालों से पूछताछ करने की तैयारी में हैं। डेढ साल से ज्यादा का समय बीतने की वजह से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ खास हाथ नहीं लगने की आशंका जता रही है और साथ ही पुलिस इस पुरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।