7 patients of diarrhea found in Durg city

प्रदेश के इस जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, 2 दिन में मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया निर्देश

7 patients of diarrhea found in Durg city छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में डायरिया का मामला तेजी से बढ़ रहा है। 2 दिन में 7 मरीज मिले हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2023 / 09:18 AM IST
,
Published Date: March 15, 2023 9:18 am IST

7 patients of diarrhea found in Durg city : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में डायरिया का मामला तेजी से बढ़ रहा है। 2 दिन में उल्टी दस्त के 7 मरीज मिले हैं। शहर में डायरिया की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अमला ने क्षेत्र का दौरा किया। फिलहाल जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति सामान्य होने की दी जानकारी है। साथ लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई। बता दें कि यह डायरिया का मामला शहर के वार्ड 38 का है।

Read more: लेबर रूम में महिला के साथ ऐसा काम कर रहे थे नर्स और डॉक्टर्स, तस्वीरें वायरल होने पर मचा बवाल 

वहीं पीड़ित व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अवगत कराया गया कि बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार करायें एवं स्वास्थ्य लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उल्टी-दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि पानी उबालकर पीयें, ओ.आर.एस. घोल का सेवन करेंं, अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें।

Read more: सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए MBBS में 5 प्रतिशत सीटें रहेंगी आरक्षित, सीएम का बड़ा ऐलान 

7 patients of diarrhea found in Durg city : पीड़ित मरीज को पौष्टिक आहार देें, पूरी नींद लेने दें, शरीर को क्रियाशील रखें, ठंडी हवा दें एवं शुद्ध पेयजल अधिक से अधिक दिया जाना चाहिए, आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें