दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बाल सम्प्रेक्षण गृह से सोमवार देर रात 7 अपचारी बालक फरार हो गए। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ अपचारी बच्चों के फरार होने के बाद बाल सम्प्रेक्षण गृह में हड़कंप मच गया है। ये अपचारी बच्चे सम्प्रेक्षण गृह में तैनात अधिकारियों के साथ मारपीट की। उन्हें धमकाया और फिर फरार हो गए। बहरहाल पुलगांव पुलिस फरार बच्चों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये बच्चे विभिन्न अपराधों के तहत बाल सम्प्रेक्षण गृह में बंद थे। देर रात इन सभी बच्चों ने बाल सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाकर फरार हो गए। बहरहाल पुलगांव पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी दुर्ग जिले के बाल सम्प्रेक्षण गृह से इस तरह के मामले सामने आए है। कुछ दिन पहले 4 अपचारी बच्चों ने सम्प्रेक्षण गृह परिसर में जमकर हंगामा किया था। वहीं अब बाल सम्प्रेक्षण गृह के सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।