CG Road Accident

CG Road Accident: खून से लाल हुई प्रदेश की ये सड़के, अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल

CG Road Accident: खून से लाल हुई प्रदेश की ये सड़के, अलग अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल

Edited By :   Modified Date:  October 13, 2024 / 09:51 AM IST, Published Date : October 13, 2024/9:51 am IST

सूरजपुर: CG Road Accident प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अलग अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा सूरजपुर में हुआ है, यहां वेन और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना विश्रामपुर का है।

Read More: Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख, कहा-‘आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई’ 

ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत

CG Road Accident वहीं दूसरा हादसा पत्थलगांव में हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का पहला बयान, घटना को लेकर कही ये बात

पिकअप और बाइक में टक्कर

ऐसा ही मामला मुंगेली से सामने आया है, जहां एक पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी करके अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप से उसकी भीड़ंत हो गई। जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक का नाम प्रशांत मसीह है, जो चिल्फी चौकी में पदस्थ था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो