सूरजपुर: CG Road Accident प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अलग अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा सूरजपुर में हुआ है, यहां वेन और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना विश्रामपुर का है।
CG Road Accident वहीं दूसरा हादसा पत्थलगांव में हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसा ही मामला मुंगेली से सामने आया है, जहां एक पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी करके अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप से उसकी भीड़ंत हो गई। जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। आरक्षक का नाम प्रशांत मसीह है, जो चिल्फी चौकी में पदस्थ था।
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
5 hours ago