सुकमाः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक वैन में सवार थे और छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more : क्रिकेट खेलो और जीतो पेट्रोल, चीनी और भी बहुत कुछ, जानें क्या है ऐसे पुरस्कार देने के पीछे की असली वजह
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बोडुगुडेम चिंतुर मंडल में नेशनल हाइवे पर हुआ है। ये सभी तेलंगाना के भद्रातेलम में स्थित राममंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है।
Read More : किसानों को अब नहीं चुकाना पड़ेगा बिजली बिल! इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान