दुर्ग: city buses got condemned केंद्र सरकार की अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना के तहत सस्ते ट्रांसपोर्ट के लिए शुरू की सिटी बस की योजना भिलाई-दुर्ग में फेल साबित हो रही है।
city buses got condemned दरअसल, दुर्ग-भिलाई में 130 करोड़ की लागत से यह योजना शुरू की गई थी। शुरू में दुर्ग जिले के लिए सिर्फ 70 बसें ही उपलब्ध कराई गई, उसमें भी 56 बसें ही सड़कों पर दौड़ रही थी। लेकिन तीन साल में यहीं 56 बसें अब कंडम हो गई। ठेका एजेंसी इसका टायर तक नहीं बदल पा रहा है।
इधर, इन बसों को खरीदने सरकार ने भिलाई निगम से 10 करोड़ रुपए लिए थे। अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की ओर से कहा गया था कि यह पैसा निगम को वापस कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक नहीं मिल सका और ना ही मिलने की उम्मीद है।
वहीं बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब निगम आयुक्त ने फिर से सिटी बसों को दुरुस्त कर संचालन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
Korba News : शराब पीने के लिए 500 रुपया दे…
3 hours ago