5 Students Covid-19 Infected in Hostel of Jashpur District of Chhattisgarh

CG News : इस जिले के छात्रावास में फूटा कोरोना बम, एक साथ इतने छात्र मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

CG News : इस जिले के छात्रावास में फूटा कोरोना बम, 5 Students Covid-19 Infected in Hostel of Jashpur District of Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 04:07 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 4:07 pm IST

जशपुर : 5 Students Covid-19 Infected in Hostel छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसी बीच अब जशपुर जिले के एक छात्रावास के 5 छात्र कोरोना से संक्रमित मिले हैं। ये सभी छात्र DMF मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के है। छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है।

Read More : पति के काम पर जाते ही जेठ का मन बहलाती थी पत्नी, एक दिन युवक ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथों

5 Students Covid-19 Infected in Hostel मिली जानकारी के अनुसार सभी पॉजिटिव छात्रों को छात्रावास में ही आइसोलेट किया गया है और जरूरी दवाइयां दी जा रही है। इसके अलावापॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने वाले छात्रों को भी दवाई बांटी जा रही है। राहत की बात ये है कि सभी छात्रों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Read More : महापौर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक और पार्षद ने थामा भाजपा का दामन 

 
Flowers