कवर्धा: CG Hindi News प्रदेश के कवर्धा जिले में 5 आदिवासियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बीमार थे। जिसके चलते एक सप्ताह के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 3 लोगों की उल्टी दस्त से मौत हुई है और दो लोगों की मौत अन्य बीमारी से हुई है। एक सप्ताह के भीतर पांच लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
CG Hindi News जानकारी के अनुसार, मामला पंडरिया ब्लॉक का है। जहां 1 सप्ताह के भीतर बीमारी के चलते पांच लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांच पहुंची है और जांच कर रही है।
आपको बता दें कि एक ही एक मामला बदरामपुर के रामचंद्रपुर इलाके से सामने आया था। जहां 12 दिनों में पंडो जनजाति के 5 लोगों की खून की कमी से मौत हो गई। इन मौतों पर समाज के प्रमुख ने सरगुजा संभागायुक्त से जांच के साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Follow us on your favorite platform: