5 Naxalites Were Arrested: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारपल्ली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने नक्सली कुंजाम जोगा (20), कारम भीमा (28), लेकाम भीमा (32) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को पामेड़ थाना से जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान जब जारपल्ली गांव के करीब थे तब पांच नक्सली मोटर साइकिल को छोड़कर वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने घेरांबदी कर सभी नक्सलियों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से दो मोटर साइकिल, विस्फोट और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
57 mins ago