Reported By: Komal Dhanesar
, Modified Date: November 20, 2024 / 03:28 PM IST, Published Date : November 20, 2024/3:28 pm ISTभिलाईः CG Digital Arrest Case छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं। इस्पात नगरी भिलाई से भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच भिलाई के ही एक और शख्स डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो गए। ठगों ने उनसे 49 लाख ठगी कर ली। पीड़ित शख्स खड़गपुर के एक निजी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत है। ठगों ने उन्हें न केवल 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किया, बल्कि ट्रेन के जरिए खड़गपुर से भिलाई आने तक निगरानी रखा। फिलहाल युवक ने इसकी शिकायत भिलाईनगर थाने में दर्ज कराई है।
CG Digital Arrest Case खड़गपुर में कारोबार करने वाली प्राइवेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट इंद्रप्रकाश कश्यप ने भिलाई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह खड़गपुर में थे, तभी ट्राई का अधिकारी बनकर ठग ने फोन किया और कहा कि आपके आधार कार्ड से एक सिम जारी करवाकर 29 लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इसके बाद ठग ने मुंबई के कथित साइबर ब्रांच के अधिकारी को फोन ट्रांसफर किया। कथित अधिकारी ने उनसे कहा कि केनरा बैंक के आपके खाते में करोड़ों रुपए का संदिग्ध लेनदेन पाया गया है। जिसके आधार पर सीबीआई कोलाबा ने एफआईआर की है और सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इतना ही नहीं ठगों ने वीडियो कॉल पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और अधिकारी को भी दिखाया। इससे वह भयभीत हो गया और आखिर में कश्यप ने 49 लाख एक हजार 190 रुपए ठगों को भेज दिए।
मिली जानकारी के अनुसार बातचीत के दौरान इंद्रप्रकाश कश्यप ने जब सभी दस्तावेजों के भिलाई में होने की बात कही तो ठगों ने उन्हें भिलाई जाने के लिए कहा। इस दौरान ठग उनकी निगरानी कर रहे थे। भिलाई पहुंचने पर युवक ने खुद को एक होटल में बंद कर रखा था।
उप्र : नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया,…
2 hours agoCG Ki Baat : खुलेआम खूनी खेल.. कानून की गाड़ी…
17 hours ago