रायपुर : 400 youth will be recruited in CRPF : सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश के 400 युवाओं की CRPF में भर्ती होगी। युवाओं की भर्ती सिपाही सामान्य ड्यूटी के पद पर होगी।
यह भी पढ़ें : आवासीय इमारत में विस्फोट, सात से ज्यादा घायल, तीन की हालत गंभीर
400 youth will be recruited in CRPF : मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर महीने से शुरू होगी। इस दौरान बीजापुर, दंतेवाडा, सुकमा के युवाओं की भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें : खुद पर राजनीति होने से भड़की गौ माता, कटा ऐसा बवाल कि नेताजी रह गए सन्न, देखें वीडियो
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
5 hours ago