4 naxalites carrying a bounty of 20 lakhs surrendered

Naxalites Surrendered In Dantewada : 20 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं में थे शामिल

Naxalites Surrendered In Dantewada : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां 20 लाख रुपए के चार इनामी नक्सलियों ने

Edited By :   |  

Reported By: Vedprakash Sangam

Modified Date: September 22, 2024 / 03:24 PM IST
,
Published Date: September 22, 2024 3:22 pm IST

दंतेवाड़ा : Naxalites Surrendered In Dantewada : एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इनामी नक्सली दंपती समेत कुल चार नक्सलियों ने आज एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें : Pre Wedding Bold Photoshoot: दूल्हा-दुल्हन ने पूरे कपड़े उतारकर कराया Pre Wedding Photoshoot, केले के पत्ते से ढका तन, वायरल हो रही बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxalites Surrendered In Dantewada : आत्मसमर्पित माओवादी दंपति हुंगा तामो और आयती ताती, रीजनल कंपनी नंबर 02 के सदस्य के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके साथ ही उत्तर सब जोनल ब्यूरो की राजनीतिक टीम की सदस्या देवे वंजाम पर 3 लाख रुपए और क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की पूर्व अध्यक्ष माड़वी आयते पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

बताया जाता है कि ये नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। एसपी गौरव रॉय का कहना है कि सरेंडर के बाद इन्हें शासन की ओर से पुनर्वास नीति का लाभ दिलाया जाएगा। बता दे की छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाको में हुए मुठभेड़ों में ये शामिल रहे है ।

यह भी पढ़ें : Krishak Unnati Yojana Update : कृषक उन्नति योजना से अन्नदाताओं के चेहरे पर आई मुस्कान, कहा- विष्णु के सुशासन में बाढ़गे हमर मान

सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है लोन वर्राटू अभियान

Naxalites Surrendered In Dantewada : बता दें कि, लोन वर्राटू अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Uploads_DANTEWADA_2209 DNT SURRENDER NF2

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp