Reported By: Vedprakash Sangam
, Modified Date: September 22, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : September 22, 2024/3:22 pm ISTदंतेवाड़ा : Naxalites Surrendered In Dantewada : एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इनामी नक्सली दंपती समेत कुल चार नक्सलियों ने आज एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है।
Naxalites Surrendered In Dantewada : आत्मसमर्पित माओवादी दंपति हुंगा तामो और आयती ताती, रीजनल कंपनी नंबर 02 के सदस्य के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके साथ ही उत्तर सब जोनल ब्यूरो की राजनीतिक टीम की सदस्या देवे वंजाम पर 3 लाख रुपए और क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की पूर्व अध्यक्ष माड़वी आयते पर 1 लाख रुपए का इनाम था।
बताया जाता है कि ये नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। एसपी गौरव रॉय का कहना है कि सरेंडर के बाद इन्हें शासन की ओर से पुनर्वास नीति का लाभ दिलाया जाएगा। बता दे की छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाको में हुए मुठभेड़ों में ये शामिल रहे है ।
Naxalites Surrendered In Dantewada : बता दें कि, लोन वर्राटू अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Uploads_DANTEWADA_2209 DNT SURRENDER NF2
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
9 hours ago