कोंडागांव। drowned in dame during bath जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डेम में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। वहीं दो बच्चों को गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि नहाने के लिए 9 बच्चे डेम आए हुए थे।
Read More: अलीगढ़ में फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, एक महिला की मौत, 25 लोग घायल
drowned in dame during bath मिली जानकारी के अनुसार, सभी 9 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे है। बताया जा रहा है कि सभी घूमने के बाहने डाढ़िया मिनी डैम में आए हुए थे। इसी दौरान चार बच्चे डूब गए है। वहीं दो की डूबने से मौत हो गई और दो बच्चे की तलाश की जा रही है। बच्चे में 3 केशकाल के 1 कोंडागांव के बच्चे हैं। फिल्हाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Follow us on your favorite platform: