Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Raipur Central Jail Goli Kand : सोमवार को केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने हुए गोलीकांड के 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से हीरा छुरा और गफ्फार खान को उड़ीसा से और नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा,रवि जाल को रायपुर से गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इन शातिर आरोपियों के पास से 12 बोर के 4 देशी कट्टे 2 जिंदा कारतूस समेत 2 धारदार चाकू जब्त किए है।
Raipur Central Jail Goli Kand : आपको बता दे कि घटना के 2 मुख्य आरोपियों शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख पूर्व से गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है। इस सफलता पर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने 25 हजार नगद और SSP रायपुर ने 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है। फिलहाल गंज थाना में हत्या का प्रयास और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालो की पत्साजी में जुटी है।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
5 hours ago