4 accused of Jail Road firing arrested

Raipur Central Jail Goli Kand : जेल रोड गोलीकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए 4 देशी कट्टे

Raipur Central Jail Goli Kand : सोमवार को केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने हुए गोलीकांड के 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: November 5, 2024 / 11:37 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 11:36 pm IST

रायपुर : Raipur Central Jail Goli Kand : सोमवार को केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने हुए गोलीकांड के 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से हीरा छुरा और गफ्फार खान को उड़ीसा से और नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा,रवि जाल को रायपुर से गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इन शातिर आरोपियों के पास से 12 बोर के 4 देशी कट्टे 2 जिंदा कारतूस समेत 2 धारदार चाकू जब्त किए है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Raipur Central Jail Goli Kand के आरोपी की फोटो पर बवाल, BJP ने बताया अपराध का Congress कनेक्शन 

IG और SSP ने पुलिस टीम को दिया इनाम

Raipur Central Jail Goli Kand :  आपको बता दे कि घटना के 2 मुख्य आरोपियों शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख पूर्व से गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है। इस सफलता पर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने 25 हजार नगद और SSP रायपुर ने 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है। फिलहाल गंज थाना में हत्या का प्रयास और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालो की पत्साजी में जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers