32 students caught doing mass copying in board exam in Chhattisgarh

10वीं की बोर्ड परीक्षा में हो रहा था सामूहिक नकल, पकड़े गए 32 परीक्षार्थी, केंद्राध्यक्ष पर भी गिरी गाज

10वीं की बोर्ड परीक्षा में हो रहा था सामूहिक नकल, पकड़े गए 32 परीक्षार्थी : 32 candidates caught doing mass copying in Chhattisgarh

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 10, 2022/7:24 pm IST

अंबिकापुरः mass copying in board exam  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के अचीवर पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। यहां एक साथ 32 परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते पकड़े गए है।

Read more :  ‘ये मर्दों का प्रदेश, इसलिए दुष्कर्म में नंबर वन’ राजस्थान सरकार के मंत्री की सदन में फिसली जुबान

mass copying in board exam  दरअसल, गुरूवार को 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा थी। इस स्कूल में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थीयों को सामूहिक रूप से नकल कर रहे थे। इसी दौरान परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी और सामूहिक नकल करते 32 परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। वहीं उड़नदस्ता की टीम इस मामले पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है।

Read more :  रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत खत्म, युद्ध विराम को लेकर नहीं बनी सहमति

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते इस बार परीक्षार्थी अपने अपने स्कूल दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है।

Read more : महिला IPS अधिकारी ने IAS बॉयफ्रेंड के ऑफिस में ही रचाई शादी, IPS बनने के लिए छोड़ दी थी डॉक्टरी