रायपुर: Ayodhya Ram Mandir देशभर के लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार बेसब्री । जैसे जैसे तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे ही लोगों के बीच जिग्यासा जाग रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं। ऐसे में तैयारी जोरो से चल रही है। वहीं देशभर के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं। एक ओर से भगवान राम के ससुराल नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल-मेवा के साथ-साथ उपहारों से सजे 11 सौ थाल आएंगे तो वहीं राम के ननिहाल से तीन हजार क्विंटल चावल।
Ayodhya Ram Mandir इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। सीएम विष्णुदेव साय 28 दिसंबर को चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे, जो 30 दिसंबर को पहुंचेगा। ये अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी। चावलों की बोरियों को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एक साथ एकत्रित कर ले जाया जाएगा।
बतादें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। 16 जनवरी से कार्यक्रम शुरू होंगे, जोकि 21 जनवरी तक चलेगा।