रायपुरः Bijapur Naxal Encounter बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। बीतें एक साल में 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इस बीच अब बीजापुर जिले में तीन और नक्सली ढेर हुए हैं। जवानों ने मुठभेड़ के दौरान तीनों नक्सलियों को मार गिराया है। सीएम साय ने इस सफलता पर जवानों को का मनोबल बढ़ाया है।
Bijapur Naxal Encounter उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों के अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के पूर्णतः खात्मे के लिए हमारे अभियान को मिल रही यह सफलता, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। बस्तर संभाग में शांति एवं खुशहाली की स्थापना हेतु डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है।
बता दें कि यह मुठभेड़ मद्देड़ थाना इलाके के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगलों हुई है। जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान मौके के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से सुबह से ही रुक-रुक फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। वहीं मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद किया गया है।