बीजापुर : Naxali Arrested In Bijapur : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सली काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। पुलिस की टीम भी कई अभियान चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है और नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में एक बार बीर पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस की टीम बे विस्फोटक समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
Naxali Arrested In Bijapur : मिली जानकारी के अनुसार, गंगालूर पुलिस ने विस्फोटक समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों नक्सलियों को बुरजी और पुसनार के जंगलों से गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से पाम्पलेट, बैनर जिलेटिन स्टीक, पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर भी बरामद किए हैं। फ़िलहाल पुलिस की टीम तीनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है कि, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
CM Sai Delhi Visit: आज से दिल्ली दौरे पर सीएम…
3 hours ago