28 new government ration shops will open soon, collector gave instructions

जल्द खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान, कलेक्टर ने दिए निर्देश…

जल्द खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान, कलेक्टर ने दिए निर्देश : 28 new government ration shops will open soon, collector gave instructions...

Edited By :   Modified Date:  February 27, 2023 / 12:58 PM IST, Published Date : February 27, 2023/12:56 pm IST

खैरागढ़ : कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गंडई, द्वारा जारी सूचना में केसीजी के छुईखदान विकासखंड में 28 सरकारी उचित मूल्य की दुकान खुलेंगे। समूह अथवा समितियों से विहित प्रारूप 1 में आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित की गई है। जो समूह अथवा समितियां उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक हों वे दिनांक 27 फरवरी से कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छुईखदान को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : फिर कांपी गुजरात की धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 

केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने लोगों की शासकीय खाद्यान्न सेवा-सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए व नई जगहों का चिन्हांकन करने के लिए विगत दिनों विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके परियालन में विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार छः ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण)आदेश 2016 के तहत, जिले में स्थित वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, उपभोक्ता सहकारी समितियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।

यह भी पढ़े :  ‘कांग्रेस का अधिवेशन कोई समुद्र मंथन नहीं था जो अमृत निकलता, 3 दिन में सिर्फ झाग ही झाग निकला’ : ओपी चौधरी

ये सरकारी उचित मूल्य की दुकान विकासखंड के ग्राम गोपालपुर,कुटेलीकला, कोटरा,गोकना,मोहगांव,दरबान टोला, गर्रा, देवरचा, खादी,नचनिया, भाजीडोंगरी, गोलरडीह,भोरमपुर,मुंडाटोला, आमगांव(बिडौरी),देवपुरा घाट,कोशमर्रा,कोपरो,गेरुखदान, बकरकट्टा,कटंगी, बुढ़ानभाट, देवपुरा गंडई, नादिया, पेंडरवानी, जंगलपुरघाट, वार्ड न.14 गंडई , वार्ड न. 15 गंडई आदि जगहों में खोला जाना है।

यह भी पढ़े :  EPFO होल्डर्स को अंतिम मौका, तीन मई तक कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना