रायगढ़: जिले में बढ़ते सड़क हादसों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हादसों ने पिछले चार सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले आठ महीने में ही जिले में 435 सड़क हादसे हो चुके हैं जिसमें 258 लोगों की जानें जा चुकी हैं। यातायात विभाग ने इस साल हादसों में 85 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। खास बात ये है कि इऩ सबके बावजूद जिले में ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन करने कोई योजना ना बन पाई है न ही रिंग रोड का प्रस्ताव धरातल पर उतरा है।
Read More: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अगले दो-तीन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश
रायगढ़ जिले में भारी वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। जिले की सड़कों से हर दिन अमूमन 4 हजार हैवी व्हीकल्स गुजर रहे हैं। इनसे न सिर्फ सड़कें खराब हो रही हैं बल्कि दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। आंकड़े बताते हैं कि बीते चार सालों में न सिर्फ सड़कों की दशा बेहद खराब हुई है बल्कि हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। साल 2018 में जहां 261 मौतें हुई थी तो वहीं साल 2019 में 281 और साल 2020 में 252 मौतें हो चुकी हैं।
Bijapur Naxal News: बीच बाजार से युवक को उठा ले…
3 hours ago#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
14 hours ago