रायपुर: 230 Farmers Committed Suicide धान खरीदी, किसान आत्महत्या और रोजगार मिशन को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लगातार बारिश के चलते प्रदेश में धान खरीदी प्रभावित हुई है। ऐसे में एक सप्ताह का वक्त बढ़ाना काफी नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार धान खरीदी के लिए 7 या 10 दिन बढ़ाने की बजाय ये सुनिश्चित करे कि हर किसान का धान खरीदा जाए।
230 Farmers Committed Suicide उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र में धान में अंकुरन आने लगा हैं। किसान आत्महत्या पर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि पिछले दो सालों में 230 किसानों ने आत्महत्या की है, जिनमें 60 फीसदी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से हैं। साथ ही रोजगार मिशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार के पास दो साल ही बाकी है, लेकिन बात 5 सालों की कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि रोजगार और किसान के मुद्दे पर भाजपा 15 सालों में जो नहीं कर सकी, उसे कांग्रेस सरकार करके दिखा रही है। सरकार हर किसान से धान खरीदेगी। रोजगार मिशन का काम भी ऐतिहासिक होगा।
Read More: ट्रैक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर, 3 युवकों की मौत, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
CG News: 11वीं के छात्र ने किया था 10वीं की…
2 hours agoCM Sai Talk With MLA Indra Sao: सीएम साय ने…
2 hours ago