Gondwara Mattress Factory Fire: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष सिंह ने बताया कि खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदवारा इलाके में गद्दा बनाने वाली इकाई गुरु नानक मैट्रेस स्लीप कंपनी में आज दोपहर आग लग गई तथा इस घटना में दो मजदूरों-यमुना और रामेश्वरी की मृत्यु हो गई।
सिंह ने बताया कि जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे तब वहां अचानक आग लग गई तथा घटना के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि सूचना पर दमकल विभाग के वाहनों को भी भेजा गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में जब आग लगी तब वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे जिनमें पांच को बचा लिया गया लेकिन सरोरा क्षेत्र की निवासी दो महिलाओं की मृत्यु हो गई।
Gondwara Mattress Factory Fire: पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है तथा शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उनके मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर के गोंदवारा में एक कार्टन फैक्ट्री में आग लगने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। आग बुझाने का काम जारी है। pic.twitter.com/nvCruoFFfc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
Raipur Crime News : नए साल के पहले दिन रायपुर…
48 mins ago