राजनांदगांव : Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एनीकट में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवकों के शव को पानी से निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Rajnandgaon News : मिली जानकारी के अनुसार, 7 दोस्त शिवनाथ नदी पर बने मोखला एनीकट में नहाने गए थे। इस दौरान दो युवक अचानक से डूबने लगे। युवकों के साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल हुए। दोनों युवकों की डूब गए। इसकी जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद बचाव दल को दोनों युवकों का शव मिला। SDRF की टीम ने दोनों युवकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।