19 litterateurs-linguists will be honored on Chhattisgarhi Rajbhasha Diwas

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर 19 साहित्यकार-भाषाविदों का होगा सम्मान, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे सम्मानित

19 litterateurs-linguists will be honored on Chhattisgarhi Rajbhasha Diwas

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: November 27, 2021 6:39 pm IST

रायपुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी राजभाषा के 19 साहित्यकारों-भाषाविदों को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद करेंगें। कार्यक्रम का आयोजन राजभाषा आयोग द्वारा राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय स्थित सभागार में सवेरे 9 बजे से किया जाएगा।

पढ़ें- ICC ने नए कोरोना वैरिएंट के आने के बाद महिला विश्व कप क्वालीफायर किए रद्द

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ। अनिल कुमार भतपहरी ने बताया कि कार्यक्रम में जिन साहित्यकारों-भाषाविदों को सम्मानित किया जाएगा उनमें रायगढ़ के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ। बिहारी लाल साहू, नवापारा खैजा के सेवानिवृत्त व्याख्याता हर प्रसाद निडर, शासकीय महाविद्यालय महासमुंद की प्राध्यापक डॉ। अनुसुईया अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं चंदैनी गोंदा के उद्घोषक डॉ।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की दी बधाई

सुरेश देशमुख, मगरलोड के वरिष्ठ साहित्यकार पुनूराम साहू, दुर्ग के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व बैंक प्रबंधक अरूण निगम, कुडुख, सादरी एवं हिन्दी कविता और कहानी लेखक एवं सहायक प्राध्यापक जशपुर डॉ। कुसुम माधुरी टोप्पो, दुर्ग के वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार गिरवरदास मानिकपुरी।

पढ़ें- केक बेचने वाली लड़की के दीवाने हुए लड़के, दे दिया ऐसा ऑफर.. लगने लगी भारी भीड़ तो बुलानी पड़ी पुलिस

रायपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार तथा नगरीय प्रशासन संचालनालय में निज सचिव रमेश विश्वहार, महासमुन्द के पूर्व सहायक पशु चिकित्सा परिक्षेत्राधिकारी बंधु राजेश्वर खरे, वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी उद्घोषक एवं कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी रायपुर के श्याम वर्मा, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार पहट पत्रिका गुलाल वर्मा, हरिभूमि चौपाल के सम्पादक डॉ।

पढ़ें- बुजुर्ग ने कलेक्टर को दान कर दी करोड़ों की संपत्ति.. बेटा कर रहा था संपत्ति को लेकर परेशान

दीनदयाल साहू दुर्ग, न्यूज 24 म।प्र-छ।ग। के सम्पादकीय सलाहकार संदीप अखिल रायपुर, न्यूज 36 वेब चैनल के सम्पादक नवीन देवांगन बिलासपुर, बिलासपुर की वरिष्ठ साहित्यकार सु लता राठौर, सरगुजिहा भाषा की पत्रिका के प्रकाशक एवं सेवानिवृत्त बैक अधिकारी अंबिकापुर डॉ। सुधीर पाठक, गोंडी भाषा की साहित्यकार सु जयमति कश्यप कोण्डागांव और रायपुर की वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी उद्घोषिका मती तृप्ति सोनी शामिल हैं।