रायपुर : 186 New corona patients छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 186 और लोगों के संक्रमित होने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,54,053 हो गई है।राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज आठ व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 84 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
Read more : उदयपुर में युवक की गला काटकर हत्या के बाद यूपी में अलर्ट जारी
186 New corona patients अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 186 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 46, दुर्ग से 47, राजनांदगांव से छह, बालोद से चार, बेमेतरा से 14, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से तीन, बिलासपुर से 21, रायगढ़ से पांच, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से दो, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, बलरामपुर से पांच, जशपुर से पांच, बस्तर से एक, कांकेर से दो और बीजापुर से एक मामला है।
Read more : समुद्र में गिरा हेलीकॉप्टर, दो पायलट समेत 9 लोग थे सवार, नौसेना, तटरक्षक ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,54,053 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,39,166 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 851 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,036 लोगों की मौत हुई है।
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
13 hours ago